बरसात के बाद आई आपदा से देश में हर चीज महंगी होती जा रही हैं फिर चाहे वह ट्रांसपोर्ट सिस्टम से रिलेटेड पेट्रोल-डीजल हो या फिर आमजन का निवाला इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि माचिस की कंपनियां भी अगले महीने या फिर 1 दिसंबर से माचिस के दाम बढ़ा सकती हैं दरअसल माचिस के दाम बढ़ने की वजह महंगा हुआ कच्चा माल है माचिस लाल फास्फोरस मोम तथा बॉक्स बोर्ड से बनाई जाती है.
इन कच्चे मालों की कीमतों में इजाफा होने के कारण माचिस की कंपनी ने माचिस की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है इसका एक कारण ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी हो सकता है दरअसल पेट्रोल और डीजल महंगा होने से माल को बाजारों में पहुंचाने तक की कीमतें भी बढ़ गई हैं जिससे ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी महंगा हो गया है माचिस कंपनियों ने माचिस में 1 रुपए तक की बढ़ोतरी कर रखी है अगले महीने तक या दिसंबर 1 से माचिस के नए दाम आ जाएंगे तथा बाजारों में माचिस 2 रुपए के हिसाब से बिकने लगेगी बताया जा रहा है कि माचिस कंपनियों ने पूरे 14 साल बाद माचिस के दाम बढ़ाए हैं।