नई दिल्ली| आईपीएल के पिछले सीजन में डेब्लू करने वाले उमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने के बाद सुर्खियों में आए थे| सनराइजर्स हैदराबाद की तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने क्रिकेटिंग कैरियर में आए बदलाव के बारे में खुलकर प्रतिक्रिया दी है| एक अंग्रेजी वेबसाइट को उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा कि ‘टेनिस गेंद से लेदर गेंद तक का सफर तो उन्होंने पूरा कर लिया है अब उनका लक्ष्य भारत के लिए खेलना है| उन्होंने कहा कि कैसे पूर्व कप्तान विराट कोहली की सलाह उनके इस लक्ष्य को पाने में उनकी मदद करेगी| मलिक ने कहा फिटनेस और हार्ड वर्क को लेकर मुझे सलाह दी थी और कहा था कि यदि वह हार्ड वर्क करेंगे तो उनका समय भी जरूर आएगा| विराट कोहली ने हम से बात की और कहा कि ‘अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम करो यदि तुम हार्ड वर्क करोगे तो टीम इंडिया की कैप तुमसे दूर नहीं होगी|’ वक्त आने पर मुझे भारतीय टीम में खेलने का मौका जरूर मिलेगा| सनराइजर्स हैदराबाद की साथ मेरे कार्यकाल ने मेरे जीवन को बदल दिया है| मुझे गर्व होता है जब लोग मुझे और मेरी कड़ी मेहनत को सहारते हैं| उसका श्रेय आईपीएल और हैदराबाद की टीम को जाता है| अपने रिटेंशन को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि हैदराबाद की टीम मुझे रिटेन करेगी, लेकिन मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं फ्रैंचाइजी का शुक्रगुजार हूं”
अगर मलिक के आईपीएल कैरियर की बात करें तो पिछले सीजन में उन्होंने तीन मैच खेले थे और दो विकेट हासिल किया था|