डोईवाला| जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधे हवाई सेवा इसी महीने 27 मार्च से शुरू होगी| जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए उड़ानों का ग्रीष्मकालीन शेड्यूल जारी किया है| जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के तहत कुल 35 फ्लाइट संचालित होंगी| इसमें तीन नए शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवाएं देगा| 27 मार्च से यहां से कोलकाता, अमृतसर व हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी| इस तरह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के 12 शहर देहरादून से जुड़ेंगे| नए शेड्यूल के तहत 2 अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस का एक और विमान देहरादून से मुंबई के बीच चलेगा| जानकारी के मुताबिक 5 जून से इंडिगो एयरलाइंस का विमान देहरादून, अमृतसर के बीच उड़ान भरेगा जो सप्ताह में 1 दिन अपनी सेवा देगा| देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी|
देश के 12 शहरों से कुल 35 विमान रोजाना देहरादून पहुंचेंगे|