पार्टी के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा के लिए प्रदेश प्रभारियों और महासचिवों के साथ होगी कांग्रेस की बैठक

वर्तमान में पाचो चुनावी राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है।जिसके बाद अपनी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस कई दफा बैठक कर चुकी है। बता दे कि आगामी 26 मार्च को पार्टी मुख्यालय में फिर एक बार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक होने जा रही है। जिसमें महासचिव और प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे। इस संबंध में बीते मंगलवार को सोनिया गांधी ने जी-23 के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की तथा इस बीच पार्टी पर गहराई संकट और आने वाले समय में भाजपा को मजबूत चुनौती देने के लिए पार्टी से जुड़े मामलों की चर्चा की गई। इस बीच जी-23 के नेता संगठनात्मक बदलाव पर जोर दे रहे हैं। और इस संबंध में सोनिया गांधी का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए आगामी अगस्त, सितंबर के बाद ही चुनाव होंगे। आगामी 26 मार्च को फिर एक बार कॉन्ग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति को लेकर बैठक करेंगी।