![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से ना सिर्फ रूस और यूक्रेन बल्कि दुनिया के और भी देशों पर इस युद्ध का काफी असर पड़ रहा है इसी संबंध में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर यह आवाहन किया कि वह इस तनाव को कम करने की कोशिश करें जॉनसन का कहना था कि रूस की कार्यवाही दुनिया के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। साथ में जॉनसन ने यह भी कहा कि भारत के क्षेत्र में शांति बहाली को बढ़ावा देने और तनाव कम करने के लिए वह ब्रिटेन के साथ काम करें। तथा अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करके आगे बढ़ा जा सकता है इस तथ्य पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने सहमति जताई। तथा भारत और ब्रिटेन के बीच भविष्य में मजबूत संबंधों और व्यापार सुरक्षा आदि से संबंधित तथ्यों का भी दोनों नेताओं ने स्वागत किया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)