![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
आज दिनांक 22 मार्च 2022 को मंगलवार के दिन संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान दोपहर 2:00 बजे तक संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। दरअसल देश में बढ़ रही महंगाई पर विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए जिसे संसद में खारिज कर दिया गया। और उसके बाद इसी तथ्य को लेकर तथा पेट्रोल डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में हंगामा हो गया जिस कारण राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया।बता दे कि संसद में टीएमसी, शिवसेना और कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा करने की मांग की जिसे राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू द्वारा खारिज कर दिया गया। इसी बात को लेकर विपक्षी सदस्यों ने संसद में हंगामा खड़ा कर दिया और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। तथा बजट सत्र के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की रणनीति और कई मुद्दों को लेकर संसद में बैठक भी की और इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी शामिल रहे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)