दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत को मिला पद्म विभूषण अवार्ड….. बेटियों ने ग्रहण किया यह अवार्ड

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत समेत कई लोगों को बीते सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मान से सम्मानित किया गया। बीते सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जरनल रावत, गीता प्रेस के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम खेमका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत 54 लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया। सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत को यह सम्मान उनके मरणोपरांत दिया गया उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया जिसे उनकी बेटियों कीर्तिका व तारिणी ने ग्रहण किया। तथा वही दिवंगत खेमका का अवार्ड भी उनके परिजनों ने लिया। तथा पद्मभूषण अवॉर्ड ग्रहण करने वालों में आजाद, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर,पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि,कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला का नाम भी शामिल है। राष्ट्रपति भवन में हुए इस समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा गृहमंत्री अमित शाह समेत कई जन मौजूद रहे।