Almora-महीनों से कई मार्गो पर जाम है रोडवेज के पहिए…… ऐसे कैसे यात्री पहुंचेंगे अपने गंतव्य तक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में बीते कई महीनों से चालकों की न्यूनता के कारण रोडवेज के पहिए जाम है। बीते कई महीनों से लगातार हर रोज कई मार्गों पर रोडवेज के बस नहीं चल पाती हैं जिसका मुख्य कारण है चालकों की न्यूनता। दरअसल यह काफी सोचने वाली स्थिति है कि जहां एक तरफ रोडवेज के कर्मचारी अपने वेतन के लिए कार्य बहिष्कार करते हैं वहीं दूसरी तरफ रोडवेज बसों के चालको की न्यूनता का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से रोडवेज बसों के पहिये कई मार्गो पर जाम है जिससे कि यात्रियों को अधिक किराया देकर अपने गंतव्य तक निजी वाहनों से जाना पड़ता है। तथा से टैक्सी ड्राइवर अधिक किराया वसूल लेते हैं। रोडवेज की यह स्थिति देखकर यात्री काफी परेशान है और डिपो कार्यालय से जानकारी मिली है कि आज दिनांक 9 मार्च 2022 को भी बुधवार के दिन अल्मोड़ा नगर से 4 मार्गों पर रोडवेज बसों के पहिए जाम रहे जिससे कि यात्रियों को आज फिर से तकलीफ उठानी पड़ी।