
आज दिनांक 7 मार्च 2022 को सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान संपन्न होना है जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आज 9 जिलों में मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में मतदान आज यानी कि सोमवार की सुबह 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा तथा शाम के 6:00 बजे तक मतदान होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में होने वाले इस मतदान में लगभग 9 जिलों के 2.06 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे जो कि अपने मतदान से 613 प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। मतदान करने वालों में 1.10 करोड़ पुरुष तथा 0.96 लाख महिलाएं शामिल हैं तथा इस मतदान के दौरान 1017 थर्ड जेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। उत्तर प्रदेश में आज सातवें चरण के मतदान के साथ यह अंतिम चरण का मतदान भी है। तथा आज के बाद उत्तर प्रदेश में चुनावी समर थम जाएगा। और अब सभी दल के प्रत्याशी आगामी 10 मार्च का इंतजार करेंगे तथा 10 मार्च को परिणामों के साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
