जारी है भारतीय छात्रों के स्वदेश वापसी का सिलसिला, शुक्रवार की तड़के छात्र पहुंचे स्वदेश, जानिए आगे क्या योजना है सरकार की

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव से अपने छात्रों की सुरक्षा के लिए भारत ने ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया है। जिसके तहत छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा रहा है। छात्रों का भारत वापसी का सिलसिला जारी है तथा इसी दौर में शुक्रवार की तड़के महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंड हुआ जिसमें रोमानिया के बुखारेस्ट के रास्ते भारतीय छात्र स्वदेश पहुंचे। तथा भारत पहुंचे छात्रों का स्वागत केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे द्वारा किया गया। तथा गुरुवार की देर रात को भी एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए बुखारेस्ट से कुछ भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया। व स्वदेश वापसी के बाद छात्रों ने प्रधानमंत्री और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद कहा। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि अगले दो दिनों में विशेष विमानों के जरिए कुल 7400 से अधिक लोगों को भारत लाया जाएगा जिसमें से 3500 लोगों को आज शुक्रवार के दिन तथा बचे हुए 3900 लोगों को कल शनिवार के दिन यानी कि 5 मार्च को भारत वापस लाया जाएगा।