गोपेश्वर/देहरादून| हालांकि अभी चार धाम यात्रा प्रारंभ होने में करीब-करीब 2 माह का वक्त शेष है| फिर भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर कम होता देख यहां चार धाम यात्रा के लिए माहौल बनना शुरू हो गया है| भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे और गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया अर्थात 3 मई को खुलने वाले हैं| इसी के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 1 मार्च को शिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर तय होगी| उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण समाप्त होने को है| ऐसे में व्यवसायियों तथा मंदिर समिति के साथ जुड़े लोगों के साथ-साथ सभी श्रद्धालुओं में चार धाम यात्रा को लेकर खास उत्साह है| फिलहाल उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है| जहां एक और केदारनाथ तथा यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है| वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में 12 से 14 फीट तो बद्रीनाथ धाम में 6 से 7 फीट बर्फ जमी हुई है| सूत्रों से जानकारी मिली है कि चार धाम यात्रा पर आने के लिए श्रद्धालु अभी से बुकिंग कराने लगे हैं| कुल मिलाकर इस बार चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है|
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल