वर्तमान परिस्थितियों के चलते और यूक्रेन में तबाही के मंजर को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में छिड़े युद्ध के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन को राजनैतिक मदद देने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जिलेंस्की की युद्ध के बाद यह पहली बातचीत है इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बातचीत की थी जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापसी का मुद्दा उठाया गया था। तथा इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शांति स्थापित करने और सभी पक्षों के बातचीत शुरू करवाने में योगदान देने की बात कही है। साथ में प्रधानमंत्री ने यह भी चिंता जताई है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को कैसे वापस लाया जाए हालांकि भारत सरकार इसके लिए काफी प्रयासरत हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन प्रशासन से मदद मांगी ताकि वह शीघ्रता से भारतीयों को स्वदेश वापस ला सके। इस मामले में बीते शुक्रवार की देर रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से भी बातचीत की तथा इस मामले को कूटनीतिक तरीके से निपटाने की अपील की। इस युद्ध में भारत ताथस्ता की भूमिका निभा रहा है।तथा दोनों पक्षों को बातचीत कर इस मामले को हल करने के सुझाव दे रहा है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु