यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिकों को इन वैकल्पिक रास्तों से सुरक्षित वापस लाने की योजना बना रही है भारत सरकार

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में हजारों की संख्या में भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिन्हें सरकार वैकल्पिक रास्तों से सुरक्षित भारत लाने का प्रयास कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए निकासी उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी जिसका तमाम खर्चा सरकार खुद उठाएगी। तथा सरकार भारतीय नागरिकों को रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग के जरिए वापस लाने का कार्य कर रही हैं । तथा आगामी शनिवार को एयर इंडिया की दौड़ाने बुखारेस्ट से रवाना होंगी। यूक्रेन में फंसे भारतीयों में सबसे अधिक संख्या छात्रों की है जो कि वहां अपनी शिक्षा के लिए रह रहे थे।