डाक मतपत्रों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उठाए सवाल……. कहीं यह बातें

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए मतपत्रों द्वारा हुए मतदान पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने यह मांग की है कि चुनाव के परिणाम आने से पहले ही एक बार फिर से मत पत्रों के माध्यम से मतदान की तिथि दोबारा निर्धारित की जाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि उन्होंने वीडियो में एक आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति को सभी मतो को टिक करने तथा हस्ताक्षर करते हुए देखा है हालांकि उन्होंने स्थान और समय की जानकारी अपने पोस्ट में नहीं दी हैं। तथा उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपील की है, कि वह इस मामले का एक बार फिर से संज्ञान ले।
मगर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस अपील का जवाब देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास द्वारा बताया गया है कि अभी तक ऐसी कोई भी वीडियो आयोग के पास नहीं आई है तथा आयोग ने अभी तक ऐसी वीडियो के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं की है। आयोग ने कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो होगा तो इस बारे में बाद में ही कुछ कहा जा सकता है मगर अभी तक ऐसा कोई भी वीडियो आयोग के संज्ञान में नहीं आया है।