कोरोना पर वार में भारत में एक नई वैक्सीन को मिली मंजूरी…….. पढ़ें पूरी खबर

भारत में अब वैक्सीनेशन का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है ऐसे में बायोलॉजिकल ई की कोरबेवैक्स को भी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है। तथा इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के साथ साथ भारत को कोरोना से लड़ने के लिए एक और अन्य हथियार मिल गया है। ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया के द्वारा इस वैक्सीन का 12 से 18 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल वयस्क व्यक्तियों के लिए करने के संबंध में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब इसका इस्तेमाल 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी किया जाएगा। इससे यह उम्मीद जगी है कि अब अगले महीने से 12 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण भी होने लगेगा।