तीसरे T20 में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विराट कोहली और रिषभ पंत बाहर

नई दिल्ली| भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को आज यानी 20 फरवरी को खेला जाना है| यह मैच महज औपचारिकता है| क्योंकि लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पहले से ही अपने नाम कर ली है| कुछ खिलाड़ियों के लिए यह मौका हो सकता है विराट कोहली और रिषभ पंत को इस मैच में आराम दिया गया है| बदलाव की वजह से नए खिलाड़ीयो को प्लेइंग इलेवन में आने का मौका मिलेगा| विराट और पंत को आराम दिए जाने के बाद दो बदलाव तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होना पक्का है| इन दोनों खिलाड़ियों की जगह मिडिल ऑर्डर में श्रेयस और ऊपरी क्रम में रितुराज को मौका दिया जा सकता है| पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित के साथ उनको भेजा जा सकता है| मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन और आजमाया जा सकता है| इसके अलावा गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकता है| जिसमें भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है| हर्षल पटेल और दीपक चाहर के साथ वह तीसरे तेज गेंदबाज होंगे| भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंटकेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, यूज़वेंद्र चहल|

Recent Posts