
आज दिनांक 20 फरवरी 2022 को रविवार के दिन देश के 2 राज्यों पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें पंजाब में 117 तथा उत्तर प्रदेश में 59 सीटों पर मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में यह मतदान का तीसरा चरण होगा तथा पंजाब का पहला और आखिरी चरण। क्योंकि पंजाब में एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर मतदान होना है और दोनों राज्यों के उम्मीदवारों का भविष्य चार करोड़ से अधिक मतदाताओं को तय करना है।दोनों राज्यों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैयार किए गए हैं तथा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों राज्यों में मतदान की समय अवधि सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक रखी गई है।
