उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुका है। ऐसे में अब राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा दिया जा रहा है हालांकि अभी तक सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है मगर अभी तक दिए गए ब्योरो में सबसे ज्यादा खर्च भीमताल से भाजपा के प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने किया। उन्होंने चुनाव के दौरान 26.64 लाख रुपए की धनराशि खर्च की। इस बार राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की धनराशि बढ़ाकर 28 लाख से 40 लाख तक कर दी गई थी।
चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी खूब दबाकर खर्च करते हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी खर्च के मामले में काफी पीछे रह जाते हैं और शायद इसी कारण चुनाव में बहुत ही कम निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे होंगे जो अपनी जीत दर्ज कर पाते हैं। तथा पैसे खर्च करने के मामले में लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का तीसरा स्थान रहा है। मगर सबसे ज्यादा पैसे भाजपा के प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा द्वारा खर्च किए गए हैं। प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर चुनाव आयोग अपनी नजर बनाए हुए था तथा प्रत्याशियों को इस दौरान अपने खर्चे का ब्यौरा खुद ही बनाकर सौपना था। हालांकि अभी तक कई प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं सौंपा है।