Uttarakhand -: पतंजलि योग ग्राम में इलाज व बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा, आप हो जाए सावधान

देहरादून| पतंजलि योगपीठ में इलाज व बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है| जानकारी के अनुसार कुछ वेबसाइट के जरिए यह फर्जीवाड़ा हो रहा है| जिस पर पुलिस ने मामले में पतंजलि के एक अधिकृत हस्ताक्षरी की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करके जांच की शुरुआत कर दी है|


इन फर्जी वेबसाइट ईमेल के माध्यम से योग गुरु रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के फोटो का प्रयोग कर फर्जी विज्ञापन भी दिए जाने की बात सामने आई है| सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के अनुसार अंबरीश कुमार निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना सिडकुल अधिकृत हस्ताक्षरी पतंजलि योगपीठ ट्रेड/योग ग्राम ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि ‘उनके संज्ञान में आया है कि योग ग्राम के नाम से फर्जी वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है| इन वेबसाइटों पर योग ग्राम के स्वास्थ्य लाभ कमाने के लिए झूठा प्रलोभन देकर वह उनसे एडवांस रकम लेकर उनसे ठगी की जा रही है| इन वेबसाइट को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए जिससे भोली-भाली जनता को ठग के मकड़जाल से बचाया जा सके|’


इन वेबसाइटों का हो रहा प्रयोग -:
Yoggrambooking.com, onlineyoggrambooking.com, ayurvedayogagramasbooking.com, onlineyoggramdivyayoga.com, yoggramofficial.net, Yoggrambooking.info, yoggramofficial.org, Yoggramonlinebooking.com, divyayoga.gen.in, theyoggram.com, yoggram-registration.online, patanjaliyogagram@gmail.com