Uttarakhand- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 1 छात्र ने हॉस्टल के अंदर की आत्महत्या……. जानिए क्या रही वजह

उत्तराखंड राज्य के श्रीनगर गढ़वाल स्थित मेडिकल कॉलेज में बीते रविवार की देर रात को 1 छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को गैरसैण चमोली निवासी हिमांशु आर्य का जन्मदिन था जिसे वे रविवार की रात को 12:00 बजे अपने दोस्तों के साथ मनाने वाला था। इसके लिए उसका दोस्त केक लेने बाजार गया था और जब वह केक लेकर आया तो उसने हिमांशु का दरवाजा खटखटाया मगर उसने नहीं खोला इस पर हिमांशु के दोस्त मोहित जोशी ने रोशनदान से झांककर देखा तो हिमांशु पंखे से लटका हुआ मिला तभी उसके दोस्त ने शोर मचाकर हॉस्टल के वार्डन और प्राचार्य को बुलाया सभी दरवाजा तोड़कर अंदर गए और हिमांशु को अस्पताल ले गए मगर तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी और अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसआई रमोला द्वारा जानकारी दी गई है, कि हिमांशु ने नायलॉन की रस्सी से लटक कर आत्महत्या की थी तथा हिमांशु पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में भी चल रहा था जिसकी वजह से वह डिप्रेशन की दवाइयां भी ले रहा था। मगर यह बात औरों को पता नहीं थी हालांकि पुलिस को पता नहीं चल पाया है कि हिमांशु को किस बात का डिप्रेशन था क्योंकि मौके से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही पुलिस ने इस घटना की जानकारी हिमांशु के परिजनों को दे दी है तथा उनके यहां अस्पताल पहुंचने तक हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद हिमांशु का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।