बड़ी राहत उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आई गिरावट……… जानिए क्या रहे पिछले 24 घंटे के आंकड़े

देश की तरह उत्तराखंड में भी अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के कुल 286 नए मरीज सामने आए हैं। मगर मौतों का आंकड़ा चिंताजनक विषय बना हुआ है इस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और दूसरी ओर 580 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य के देहरादून जिले से सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं देहरादून से 124 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा चमोली से 41, हरिद्वार से 30, पिथौरागढ़ से 20, चंपावत से 17 ,नैनीताल से 15 ,टिहरी गढ़वाल से 13 ,पौड़ी गढ़वाल से 11, उत्तरकाशी से पांच, उधम सिंह नगर तथा अल्मोड़ा से 3-3 और रुद्रप्रयाग व बागेश्वर से दो – दो संक्रमित मामले सामने आए हैं।