
उत्तराखंड राज्य में कल यानी कि 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में राज्य में 150 ऐसे आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहां पर वोटरों का स्वागत फूलों का गुच्छा या फिर प्रत्येक वोटर एक- एक फूल देकर किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में 150 आदर्श बूथ और 100 सखी बूथ बनाए गए हैं। तथा आदर्श बूथों में वोटरों का स्वागत रेड कार्पेट पर फूल देकर किया जाएगा। ऐसे आदर्श बूथों में बाहर से डिस्प्ले भी लगाए गए हैं। तथा इन बूथों में मतदान स्टाफ के साथ पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही तैनात की गई है।

