विधानसभा चुनाव 2022:- चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने पार्टी को दी नई मजबूती…… जानिए कैसे

दरअसल कोरोना महामारी के कारण चुनावी राज्यों में कुछ दिनों पहले तक जनसभाओं, रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया था जिस कारण ना सिर्फ भाजपा बल्कि अन्य राजनीतिक दल भी खुलकर अपनी पार्टी का प्रचार नहीं कर पा रहे थे मगर चुनाव के अंत तक सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी जनसभा और रोड शो, रैलिया ना होने के कारण कुछ असहज सा महसूस कर रही थी मगर चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार जन संपर्क करके और जनसभाओं को संबोधित करके पार्टी के हित में खूब प्रचार किया है और साथ ही साथ पार्टी को काफी मात्रा में जनता की लोकप्रियता भी हासिल हुई हैं।

चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा ने एक-एक करके अपने सारे स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया था जिसके बाद अब विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई स्टार प्रचारकों ने विधानसभा चुनाव के प्रचार में जान डाल दी तथा इन सब ने मिलकर उत्तराखंड में पार्टी की छवि को और मजबूत बना दिया है।