सिंगापुर एयर शो में भारत करेगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजल का प्रदर्शन

नई दिल्ली| सिंगापुर में अगले हफ्ते आयोजित होने वाले एयर शो में भारत अपने हल्कू लड़ाकू विमान तेजस का प्रदर्शन करेगा| इस एयर शो में भारतीय वायु सेना का 44 सदस्यीय दल शामिल होगा| आने वाले शनिवार को यह दल सिंगापुर पहुंचेगा|


जानकारी के अनुसार सिंगापुर में 15 से 18 फरवरी तक चलने वाले शो में भारत अपनी स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस mk-1 को दुनिया भर के प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एयर शो में उतारेगा| रक्षा मंत्रालय द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि इस एयर शो में 44 सदस्य भारतीय वायुसेना दल शामिल होगा| तेजस का निर्माण एयरोस्पेस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है| जो हवाई युद्ध और हवाई मदद अभियान के लिहाज से एक ताकतवर विमान है| इसके अलावा टोही और पोत विध्वंसक अभियान में इस विमान की मदद से किए जा सकते हैं|
बता दें कि सिंगापुर एयर शो का आयोजन 2 साल में एक बार होता है ,जो विश्व विमानन उद्योग को अपने उत्पादन प्रदर्शित करने का मंच मुहैया कराता है|