![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
श्रीनगर गढ़वाल में आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की गई थी प्रधानमंत्री ने जनसभा की शुरुआत गढ़वाली भाषा के साथ की तथा उन्होंने जय केदार जय चार धाम के नारों के साथ सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा की उत्तराखंड के किसानों के लिए भी बजट में काफी घोषणाएं की गई है जिससे कि किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और रोपवे निर्माण से उत्तराखंड में पहुंचना सुविधाजनक होगा।
साथ में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड की सत्ता सालों तक ऐसे लोगों के हाथ में रही जो उत्तराखंड के अस्तित्व को कभी आगे बढ़ने नहीं देना चाहते थे उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को डबल ब्रेक वाली सरकार का करार देते हुए कहा कि देहरादून में कहीं ऐसी सरकार ना आ जाए कि जो केंद्र से राज्य के लिए विकास कार्यों को पहुंचने ही ना दें उन्होंने जनता से भाजपा को विजय बनाने की अपील की ताकि डबल इंजन सरकार की मदद से राज्य में तेजी से काम किया जा सके। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह भी कहा कि उन्होंने 2014 में एक ब्रेक हटाकर कार्य करना चाहा मगर कार्य को गति 2017 में मिली जब डबल ब्रेक वाली सरकार हटी और डबल इंजन वाली सरकार बनी।
प्रधानमंत्री ने ऑल वेदर रोड के बारे में कहा कि इस रोड के जरिए चार धाम की यात्रा पहले से अधिक सुचारू हो जाएगी। तथा प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में अब चार धामों में एक और धाम यानी कि सैन्य धाम शामिल होने जा रहा है जो कि उत्तराखंड के सैनिकों के सम्मान में बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सैनिकों का सहारा लेने वाली कांग्रेस ने पहले सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत का काफी विरोध किया था और उन्हें सड़क का गुंडा तक कहा था और वहीं कांग्रेस आज सैनिकों और सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत का सहारा लेकर जनता से वोट मांग रही है।जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के हित में प्रचार किया और लोगों से अपील की कि एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)