बागेश्वर-यह क्या चुनाव के करीब आते ही कोरोना जांच में आई कमी……. हो सकता है खतरा

बागेश्वर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं जिले में कोरोना टेस्टिंग काफी कम हो गई है जोकि काफी चिंताजनक है क्योंकि कोरोना की जांच में अधिक कमी आई तो संक्रमित लोग सामने नहीं आ पाएंगे इससे भविष्य में कोरोना का खतरा और बढ़ जाएगा। बागेश्वर जिले की अगर हम बात करें तो पहले जहा जिले में रोज 500 से 800 लोगों की कोरोना जांच हो रही थी अब वही 300 से 400 लोगों की ही हो पा रही है। जबकि अभी कोरोना की जांच को बढ़ा देना चाहिए था क्योंकि चुनाव के दौरान जिले में बाहर से भी लोग आ रहे हैं ऐसे में सीएमओ डॉ सुनील टम्टा का कहना है कि जिले के दोनों बॉर्डर में लोगों की जांच हो रही है और बाहर से आने वालों की चेकिंग भी पुलिस द्वारा की जा रही है। तथा लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से यह अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाए।