देहरादून| उत्तराखंड पुलिस के 2 जवानों को पीएम जीवन रक्षा कवच से नवाजा जाएगा| यह कवच ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 6 जिंदगियां बचाने के लिए मिला है| इन 2 जवानों में कॉन्स्टेबल फैजान अली और कॉन्स्टेबल राजेश कुंवर शामिल है| इन दोनों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा जाएगा|
केंद्र ने बुधवार को इसकी घोषणा की| दोनों ने रायपुर थाना क्षेत्र में आग से 6 लोगों को बचाया था| दोनों को ही डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी| पुलिस मुख्यालय के अनुसार 5 जुलाई 2020 की रात रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कालोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगने से 6 लोगों को बचाया था|