Uttarakhand -: आज से ऑफलाइन संचालित होगी पहले से 9वीं तक की कक्षाएं

देहरादून| राज्य के सभी स्कूलों में आज से यानी 7 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होंगी| कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, दूसरी ओर बच्चों का टीकाकरण भी होने लगा है| बच्चों के मानसिक विकास में रुकावट ना आए इसलिए स्कूलों को खोलना बहुत जरूरी है क्योंकि पहले भी कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहे| जिस कारण बच्चों की दिनचर्या में परिवर्तन देखने को मिला| हालांकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी| लेकिन फिर भी बच्चों की मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ रहा था| इन्हीं सब कारणों को देखते हुए तथा कोरोना स्थिति को जानने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को स्कूलों को खोलने पर विचार करने को कहा था| जिसके बाद राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य की स्थिति को जानते हुए स्कूल खोलने का समय निश्चित किया|


आज से कोविड-19 के बीच 1 से 9 तक की कक्षाएं ऑफलाइन संचालित होगी| इससे पहले 10वीं 11वीं 12वीं की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया था| सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से तथा सख्ती से पालन कराया जाएगा क्योंकि अभी कोई भी खतरा मोल नहीं लिया जा सकता अभी तक यह महामारी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई है|