भारत में कोविड-19 के खिलाफ आठवीं वैक्सीन को मिली मंजूरी, एक डोज वाली वैक्सीन से अब टीकाकरण होगा और आसान

नई दिल्ली| कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए भारत को एक और हथियार मिल गया है| भारत की दवा महानियंत्रक ने एक डोज वाली स्पूतनिक लाइट की आपातकालीन मंजूरी दी है|


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी ट्वीट करके साझा की है| जिसमें उन्होंने कहा है कि डीसीजीआई ने एक डोज वाली स्पूतनिक लाइट कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है| इससे महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती मिलेगी| इससे पहले डीसीजीआई के तहत आने वाली विषय विशेषज्ञ समिति ने स्पुतनिक लाइट को आपात उपयोग कि मंजूरी देने की सिफारिश की थी| रूस के सरकारी लैब के साथ मिलकर इस वैक्सीन को विकसित करने वाले रशियन डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ क किरिल दिमित्रीव ने इसे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में रूस और भारत के बीच सफल सहयोग की दिशा में एक और बड़ा कदम बताया है| एसटीके को आपात मंजूरी मिलने के बाद अब तक आठ वैक्सीन के इस्तेमाल को देश में मंजूरी दी गई है लेकिन इससे पहले सारी वैक्सीन दो डोज वाली है|