प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अंतिम श्रद्धांजलि देने……

भारत के लिए यह काफी दुखद पल है कि उसने अपना एक महत्वपूर्ण हिस्सा भारत की स्वर कोकिला कहीं जाने वाली लता मंगेशकर को खो दिया है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 6:00 से 6:30 के बीच मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5:45 में वहां पर पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, कि वे लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने जाएंगे। प्रधानमंत्री लगभग 5:45 में अंतिम संस्कार के मैदान में पहुंचेंगे और उसके बाद स्वर गायिका लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने उनकी याद में 2 दिन का
राजकीय शोक घोषित किया है इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम भी नहीं किया जाएगा।