
हरिद्वार। आज दिनांक 6 फरवरी 2022 को रविवार की सुबह सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह को उन्हें सूचना दी गई कि क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी एक चिकित्सक का घर अंदर से बंद है और कई देर से कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गई जहां पर चिकित्सक और उसकी पत्नी अचेत अवस्था में थे। अफरा तफरी मे दोनों कोअस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें चिकित्सक सुरेश कुमार की मौत हो गई और उसकी पत्नी सुमन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिख रखा था कि हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। दोनों की आत्महत्या करने का कारण पुलिस गृह क्लेश बता रही है। हालांकि दोनों के मरने की क्या असल वजह है यह अभी तक किसी को भी नहीं पता पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।