अब चिप आधारित ई पासपोर्ट की दिशा में बड़ेगा भारत, जाने कब होगी प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि अगले 6 महीने में ई पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी| इसमें डेटा की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सावधान है| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पूरी दुनिया चिप आधारित e-passport की दिशा में बढ़ रही है| भारत को भी इस दिशा में कदम बढ़ाना होगा| 4.5 करोड़ चिप के लिए आशय पत्र (एलओआई) जारी कर दिए गए हैं| प्रक्रिया शुरू होने के बाद e-passport देने में तेजी लाई जाएगी|