![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। जैसा कि इस बार विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई है जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन और विकलांग व्यक्ति घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं इसके लिए आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया चलाई जाएगी तथा अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी छह विधानसभाओं में द्वारा तैनात सुरक्षाकर्मियों को पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के तहत मतदान करवाने को लेकर अनुशासन बरतने समेत कई निर्देश दिए गए हैं।
जो लोग पोलिंग बूथ जाकर मतदान नहीं कर सकते उनके लिए एसएसपी द्वारा 165 डाक मतदान पेटियों के साथ छह विधानसभाओं में सुरक्षा कर्मचारियों को 77 होमगार्ड, 100 कॉन्स्टेबल, 177 पीआरडी तैनात करते हुए उनकी ड्यूटी का विधानसभावार व्यवस्थापन किया गया है। तथा इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्ष और तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि सभी समय से जाकर पोस्टल बैलेट मतदान ड्यूटी का निर्वहन करें तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट को सकुशल संपन्न करवाएं तथा इस दौरान अनुशासन बनाए रखें।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)