G-mail होने वाला है रीडिजाइन…… गूगल ने किया ऐलान, जानिए कब से दिखेंगे नए बदलाव

गूगल ने यह ऐलान किया है, कि पॉपुलर ईमेल सर्विस जीमेल में अब कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे या फिर यूं कहे कि जीमेल में अब गूगल की अन्य सर्विसेस को भी जोड़ा जा रहा है। जैसे- गूगल चैट, गूगल मीट, गूगल स्पेस आदि। गूगल द्वारा यह ऐलान किया गया है कि जीमेल के इंटरफेस में यह बदलाव आगामी 8 फरवरी 2022 से देखने को मिलेंगे।

तथा जीमेल के तैयार किए गए नए लेआउट में यूजर्स को चार बटन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें यूजर जीमेल से मेल, चैट, स्पेस और गूगल मीट आदि में शिफ्ट कर पाएंगे। तथा इस साल 2022 में जून माह से पहले ही जीमेल यूजर्स को जीमेल का नया इंटरफेस मिल जाएगा और जीमेल में गूगल से रिलेटेड अन्य सर्विस भी दी जाएंगी।