
भाजपा के सांसदों को पार्टी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने अपने क्षेत्र में लोगों को बीते मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट के फायदे समझाएं जिससे कि लोगों को बजट के फायदे समझ में आ जाए। क्योंकि विपक्षी दल बजट पेश होने के बाद सरकार का घेराव कर रहे हैं और बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं ऐसे में अब सरकार ने भाजपा सांसदों को जिम्मेदारी दी है, कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को बजट के फायदे समझाएं।
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते मंगलवार एक फरवरी 2022 को केंद्रीय बजट पेश किया था। जिसमें हर तबके के लोगों के विकास के बारे में सोचा गया था। तथा बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को बजट के फायदों के बारे में जानकारी दी थी और उसके बाद अब आगामी 6 फरवरी 2022 को भाजपा के सांसद अपने अपने क्षेत्र में बजट को लेकर जानकारी देंगे।
