
उत्तराखंड। बीते बुधवार को पुलिस ने राज्य के दो अलग-अलग क्षेत्रों से लाखों की स्मैक बरामद की है। पुलभट्टा पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को बताया कि उन्होंने आजादनगर से सिरौली जाने वाली सड़क पर सूचना के अनुसार चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने चैचट शीशगढ़ बरेली निवासी फईम पुत्र अली बहादुर की तलाशी ली तथा उससे पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए लगाई जा रहे हैं। तथा वहीं दूसरी तरफ खटीमा के झनकईया से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4.05 ग्राम स्मैक बरामद की है। तथा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया है तथा पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है।
