कोरोना के मामलों में जारी गिरावट थम चुकी हैं……. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में फिर हुआ इजाफा

देश में पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर राहत महसूस हो रही थी कि अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट ही दर्ज हो रही है। मगर बीते 24 घंटे के अंदर पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है एक तरफ जहां इससे पहले के आंकड़ों पर अगर हम नजर डालें तो 24 घंटे के अंदर 1,61,386आंकड़े दर्ज किए गए थे मगर बीते 24 घंटे के अंदर यह आंकड़े बढ़कर 1,72,433 हो गए हैं।तथा बीते 24 घंटे के अंदर पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में 6.8 फ़ीसदी इजाफा हुआ है। और लगातार तीसरे दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 से ऊपर रही। बीते 24 घंटे के अंदर इस वायरस से 1008 लोगों की मौत हुई है। और देश में कुल एक्टिव केस 15 लाख 33 हजार 921 रह गए हैं।