
विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ शराब बल्कि पैसे को अवैध रूप से जनता तक पहुंचाया जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए लाखो रूपए की अवैध धनराशि जब्त कर ली गई है इसी दौरान पुलभट्टा पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा पर कार संख्या यूके 07 बीएफ 9963 की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को कार की डिग्गी से ₹300000 की अवैध धनराशि बरामद हुई। तथा कार से जप्त की गई धनराशि का कार सवार महिला ने कोई भी वैध प्रमाण नहीं दिया जिस कारण आचार संहिता के नियमों को देखते हुए धनराशि पुलिस द्वारा जप्त की गई।
और वहीं दूसरी तरफ लालकुआं में स्टैटिक सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की टीम ने गौला रोड पर शहीद स्मारक स्थल के पास एक व्यापारी से 1,91,350 रुपए की अवैध धनराशि बरामद की। व्यापारी पिकअप से जा रहा था तभी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और यह रुपए बरामद किए। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में एसएसटी प्रभारी दीप चन्द सनवाल, पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, महेश और मदन आदि शामिल रहे।
