
मंगलौर। क्षेत्रीय पुलिस में एक गांव के निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है, कि महिला ने प्लॉट खरीदने के बहाने उसके साथ अश्लील वीडियो बनाया और लाखों रुपए की मांग की। दरअसल युवक ने तहरीर में यह बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है तथा उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया जब उसने उठाया तो एक महिला ने बात की और कहा कि उसे एक प्लॉट खरीदना है और प्लॉट खरीदने के बहाने महिला ने उसे मंगलौर बुलाया और वही के एक मकान में उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिससे युवक अपने होश खो बैठा और महिला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाया।
तथा उसके बाद महिला ने उसे फोन कर कहा कि यदि प्रॉपर्टी डीलर ने उसे 1600000 रुपए की रकम नहीं दी तो वह वीडियो को वायरल कर देगी और उसके साथियों ने धमकी भी दी और कहा कि यदि पैसे नहीं मिले तो जान से मारने और झूठे मामले में उसे जेल भिजवा देंगे। इसी मामले को लेकर युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने इंदिरा कॉलोनी पेपर मिल सहारनपुर बबीता उर्फ बृजेश तथा रुड़की निवासी यशपाल, अमित, और विजेंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। और शहर के चौकी प्रभारी मनोज कुमार को इस मामले की विवेचना सौंप दी गई है।
