आखिर क्या वजह है कि देश में इस शहर के छात्रों ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग

सहारनपुर। शहर के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है जिसकी बड़ी वजह यह है कि जिस कॉलेज में वे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं उसकी मान्यता खत्म हो जाने के बाद भी उन्हें गुमराह करके वहां पढ़ाया गया मगर अब आगे उनका भविष्य अंधकार में है। छात्रों का कहना है, कि एमसीआई ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी मगर फिर भी कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें अंधकार में रखा और बिना यह बताएं कि कॉलेज की मान्यता रद्द हो गई है उन्हें 5 साल तक पढ़ाते रहे। इन छात्रों ने 2016 में कॉलेज में एडमिशन लिया था जिसके तीन महीने बाद ही कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई छात्रों का कहना है कि उससे पहले उनकी काउंसलिंग भी हुई थी और 66 छात्रों ने सहारनपुर के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया जिसके बाद मान्यता रद्द कर दी गई।

इसलिए अब छात्रों का कहना है कि उनका जीवन अंधकार में है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गुमराह करके पढ़ाया गया है और अब उन्होंने कई अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर काट लिए हैं मगर इसका समाधान कुछ भी नहीं निकल पा रहा है।इसलिए सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले 66 छात्रों में से 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले छात्रों में शिवानी राणा, विभोर, शिवम शर्म, रिजवान, सदफ, विग्नेश, राहुल राज, ऐश्वर्या, सामिया, अरविंद राज समेत 12 छात्रों का नाम शामिल है।