बजट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहीं यह बातें

बीते मंगलवार 1 फरवरी 2022 को देश में केंद्रीय बजट पेश किया गया जिसके संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है, कि संसद में पेश किए गए बजट में इस बार हर तबके के विकास के बारे में सोचा गया है बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास पर अधिक ध्यान दिया गया है मुख्यमंत्री ने इस बजट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार भी दिया और कहा कि पेश किए गए बजट में ना सिर्फ सागरमाला व भारतमाला बल्कि अब पर्वतमाला पर ध्यान देते हुए पहाड़ों में अच्छी सड़कों के निर्माण की बातें कही गई है।

तथा डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने व कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में देश को लाभान्वित करने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। और इतना ही नही बल्कि अब गांव- गांव 5G सेवा से संचार क्रांति का लाभ लेंगे। तथा साथ में मुख्यमंत्री ने बजट की विशेषता ग्रीन ब्रांड के जरिए निवेश और पर्यावरण को साथ लेकर चलने के लक्ष्य को बताया।तथा भारतमाला परियोजना को लेकर भी बजट में जो अलग से वित्तीय प्रावधान किए हैं उससे उत्तराखंड लाभान्वित होगा तथा
रोपवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी जो व्यवस्था की गई है उससे उत्तराखंड को फायदा मिलेगा। इन्हीं सब शब्दों के साथ मुख्यमंत्री ने बजट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया तथा कहा कि प्रधानमंत्री का यह बजट दूरदृष्टि वाला है जिसका उत्तराखंड स्वागत और अभिनंदन करता है।