
देहरादून| प्रदेश के सभी राजकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में दसवीं व बारहवीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं 2 से 10फरवरी के बीच होंगी| शिक्षा विभाग में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया है|
बता दें कि पहले यह परीक्षा 20 से 28 फरवरी तक होनी थी| राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 16 जनवरी से सभी शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था| जिस कारण कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा था| शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने इसके बाद बीते 27 जनवरी को शासनादेश जारी कर प्रदेश की शासकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की कक्षाओं को 31 जनवरी से भौतिक रूप से खोलने की अनुमति दे दी कल से स्कूलों में तीनों कक्षाओं की कक्षाएं संचालित हो रही हैं|
मुख्य शिक्षा अधिकारी व अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकुल सती ने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य को अवगत करवाया गया है कि दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होंगी| जिन विद्यालयों ने वितरण केंद्रों से प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं किए हैं| वह जल्द ही प्रश्न पत्र प्राप्त कर ले उन्होंने कहा कि प्रीबोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों में पूर्व बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों को लेकर एक आदर्श मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर प्रीबोर्ड परीक्षा कराई जाए|
