
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता देवाशीष नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर हाल में अबकी बार 60 बार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। हम सभी हर हाल में इस लक्ष्य को हासिल करेंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के कामों को जनता के बीच ले जा रहे हैं, हर क्षेत्र में भाजपा सरकार ने अद्वितीय विकास कार्य किए हैं जिनका लाभ निश्चित तौर पर हमें आने वाले चुनाव में मिलेगा।
देवाशीष नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा जिले की सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी और एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। उन्होंने आमजन से नरेंद्र मोदी और पुष्कर धामी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा को सरकार बनाने के लिए मजबूती प्रदान करने को कहा है।
