Uttarakhand- इंटरनेट मीडिया पर हुई थी दोस्ती…… शादी का झांसा देकर कई बार युवती से किया दुष्कर्म

देहरादून। नगर के थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक अंग्रेजी कोचिंग सेंटर के संचालक गोविंद नगर आईटी पार्क निवासी नीरज से इंटरनेट मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी जिसके बाद उसने उसे अपने कोचिंग सेंटर में बुलाया और शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती ने बताया कि वह नीरज से साल 2020 में मिली थी और नीरज 2 साल तक उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई और नीरज ने उसे दवाइयां देकर उसका गर्भपात करा दिया। और जब युवती के बार बार कहने के बाद भी नीरज शादी के लिए नहीं माना तो युवती ने आराघर थाने में युवक की शिकायत दे दी जिसके बाद युवक थाने में पहुंचा और युवती से शादी के लिए तैयार हो गया मगर 15 जनवरी 15 की शादी होने वाली थी और 13 जनवरी 2022 को युवक युवती के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। तथा शादी के लिए मना कर दिया जिसके बाद थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया है कि कोचिंग सेंटर के संचालक नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।