Almora- 20 बोतल अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के कारण पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो आचार संहिता लागू होने के बाद भी उसका उल्लंघन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। मगर ऐसे तस्करों पर नजर रखते हुए पुलिस भी काफी चौकन्नी हो गई है। तथा चेकिंग के दौरान लमगड़ा पुलिस और एफएसटी की संयुक्त टीम ने शहरफाटक के पास वाहन संख्या पीबी12 सी- 1768 को रोका और उस वाहन से पुलिस ने 20 बोतल और तीन अध्दे अवैध शराब के बरामद किए। तथा साथ में पुलिस ने चालक डोठा बगड़ थाना लमगड़ा निवासी मनोज सिंह नयाल को भी गिरफ्तार कर लिया तथा पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।