
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे के कारण चुनावी राज्यों में आज दिनांक 31 जनवरी 2022 तक निर्वाचन आयोग ने रैलियों, रोड शो और बड़ी-बड़ी जनसभाओं को प्रतिबंधित किया था। लेकिन आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को राजनीतिक दलों के चुनाव में प्रचार के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वर्चुअली बैठक की गई।जिसमें अब निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को कुछ छूट के साथ प्रचार करने की अनुमति दी है मगर आगामी 11 फरवरी 2022 तक राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे।
तथा निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को कुछ छूट भी दी गई है जैसे अब 500 की जगह 1000 लोगों की सभा हो सकती है। और बंद कमरों की बैठक में जहां पहले 300 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी वही अब 500 लोग बैठक में शामिल हो सकते हैं। और राजनीतिक दलों के डोर टू डोर कैंपेन में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली है। और यदि राजनीतिक दलों ने इन नियमों को तोड़ा तो दलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसीलिए चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों को इन सब नियमों का पालन करते हुए ही पार्टी का प्रचार करना होगा।
