
फरवरी माह में बैंक पूरे 12 दिन बंद रहने वाले हैं। आरबीआई ने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है हालांकि हर राज्य में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे इसलिए सभी लोग छुट्टियों की लिस्ट चेक करने के बाद ही घर से निकले।
आगामी फरवरी माह में 2 फरवरी 2022 को सोनम लोचर के कारण बैंक बंद रहेंगे इसके अलावा 5 फरवरी को बसंत पंचमी, 15 फरवरी को बर्थडे ऑफ एमडी. हजरत अली, 16 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती, 18 फरवरी को डोलजात्रा (कोलकाता), 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, नागपुर, मुंबई) इन अवसरों पर देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा चार रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
