
बीते रविवार को अपने कपकोट दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत अब वानप्रस्था आश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और ऐसे में जब उनकी पार्टी के नेता ही उनकी कोई भी बात गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो मैं उनकी किसी बात को क्यों गंभीरता से लूं। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान देते हुए कहा था कि धामी जैसे चार बूढ़े हो जाएंगे मगर मैं फिर भी बूढ़ा नहीं होऊंगा।
हरीश रावत के इसी बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार करते हुए कहा कि अब मुझे हरीश रावत की कोई भी बात बुरी नहीं लगती क्योंकि अब उनकी कोई बात उनकी पार्टी के नेता ही नहीं सुनते तो मैं क्यों सुनूं। तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में हरीश रावत की क्या स्थिति है इस बात का अंदाजा उनकी सीट बदलने को लेकर ही लगाया जा सकता है। उनकी पार्टी के नेता उन्हें कभी हरिद्वार कभी रामनगर भेज देते हैं और अब अंत में कुछ नहीं बचा तो उन्हें लालकुआं से चुनाव लड़वाया जा रहा है। धामी ने कहा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस में कोई भी महत्व नहीं रह गया है इसलिए उनकी किसी भी बात को मैं गंभीरता से नहीं लूंगा। क्योंकि वे अब वानप्रस्था आश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
