विधानसभा चुनाव 2022:- प्रधानमंत्री की कविता बनेगी भाजपा का थीम सॉन्ग, पढ़ें पूरी खबर

देवभूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले से ही विशेष लगाव रहा है।वे प्रधानमंत्री बनने से पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वे जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उत्तराखंड में केदारनाथ आपदा के समय सरकार से आग्रह किया था कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण का जिम्मा उन्हें दिया जाए मगर तत्कालीन सरकार ने उन्हें केदारनाथ नहीं आने दिया। मगर 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने केदारनाथ को एक नए कलेवर में निखारने का जिम्मा उठाया और पूरा भी किया। आज केदारनाथ सच में एक अलग ही कलेवर में निखरा हुआ नजर आता है।
तथा प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव है इसको वे हमेशा प्रदर्शित करते हैं।

तथा बीते 4 दिसंबर 2021 को देहरादून में अपनी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने एक कविता कही थी जिसे अब भाजपा अपने विधानसभा चुनाव के लिए थीम सॉन्ग के रूप में प्रयोग करने वाली है। तथा इस सॉन्ग को बीते रविवार को हरिद्वार रोड स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में लांच भी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव भूमि उत्तराखंड को लेकर जो कविता कही थी उसके शब्द इस प्रकार थे। जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं, जहां ऊंचे- नीचे रास्ते बस भक्ति सुर में गाते हैं, उस देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं। प्रधानमंत्री ने देहरादून में अपनी रैली के दौरान इस कविता के जरिए देवभूमि से अपने लगाव को व्यक्ति किया था और अब भाजपा इसी कविता को अपने थीम सॉन्ग के रूप में उपयोग करने वाली हैं।