
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। और ऐसे में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं मगर चिंताजनक विषय यह है, कि कोरोना के आंकड़ों में तो गिरावट आ रही है मगर कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। जो कि राहत का विषय है मगर इसी के साथ ही चिंताजनक विषय यह है कि कोरोना से बीते 24 घंटे के अंदर 959 लोगों ने अपनी जान गवाई है।
मौतों के आंकड़ों का यू बढ़ना कुछ अच्छे संकेत नहीं है इसलिए शासन प्रशासन द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि सावधानी बरती जाए क्योंकि अभी कहा नहीं जा सकता कि कोरोना अपने चरम पर है या ढलान पर। वहीं दूसरी तरफ इस संक्रमण से रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 2,62,628 रही। तथा पिछले दिनों की अपेक्षा इस दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 18 लाख 31 हजार 268 रह चुके हैं।
